वैसे तो अब तक रणबीर और कैट मीडिया के साथ लुका-छुपी का खेल ही खेलते रहे हैं। इन दोनों ने ये कभी भी स्वीकार नहीं किया कि ये सिर्फ सह-कलाकारों से ज्यादा कुछ और भी हैं। इतने दिनों तक अपने रिश्ते की बात को छुपाने के बाद अब लगता हैं कि दोनों ने सबके सामने आने का फैसला कर लिया हैं।
ये दोनों शुक्रवार को विक्रमादित्य मोटवानी की फिल्म 'लुटेरा' की स्पेशल स्क्रीनिंग में उप-नगर के एक थिएटर में साथ-साथ पहुंचे।
इस मौके पर दोनों कैट की ही कार में थे। जहां कैट पीछे की सीट पर थी, वहीँ रणबीर आगे ड्राइवर के साथ वाली सीट पर बैठे थे। बावजूद इसके कि वहां फोटोग्राफर मौजूद था, दोनों ने अपने आप को छुपाने की कोशिश नहीं की।
फोटोग्रफेर को देख न तो कैट ने अपना चेहरा छुपाया और न ही रणबीर घबराए। बल्कि रणबीर ने तो आगे बढ़ते हुए मीडिया को थम्स-अप का संकेत भी दिया। अब सवाल ये उठता हैं कि क्या अब ये प्रेमी जोड़ा खुल कर सब के सामने आना चाहता हैं।
वैसे रणबीर और कैट की विदेश में हॉलिडे की फोटो और हाल ही में रणबीर की माँ नीतू के साथ कैट का लंच भी ऐसा ही कुछ संकेत देता हैं। अब साथ में दोनों का खुल कर मीडिया के सामने आना। कहीं ये प्रेमी जोड़ा शादी की योजना तो नहीं बना रहा हैं?
क्या रणबीर और कैट सिर्फ दोस्त हैं?
Monday, July 22, 2013 18:03 IST
