कहा जाता हैं कि इससे पहले भी जब 2002 में शाहरुख खान की फिल्म 'चलते चलते' के सेट पर दोनों के बीच कड़वी कहा सुनी हुई थी, उसके बाद भी सलमान ने ही आपसी मसलों को सुलझाने की पहल की थी। लेकिन शाहरुख की इसमें कोई दिलचस्पी न होने के कारण मामला वहीँ का वहीँ रह गया था।
इस बार भी इफ्तार की पार्टी की फ़ोटोग्राफ़ भी कुछ ऐसा ही सबूत देती हैं, जिससे पता चलता हैं कि शाहरुख सलमान की अनदेखी कर रहे हैं, और सलमान शाहरुख का अभिवादन करने के लिए उनके पीछे खड़े हैं।
हालाँकि फोटो देखकर ये भी लगता हैं कि दोनों विरोधियों को बाबा सिद्दीकी ने ज़बरदस्ती गले मिलाया हो। इसके बारे में सिद्दीकी का कहना हैं, "ऐसा नहीं है कि मैंने उन्हें गले मिलने को कहा। मैंने तो दोनों को मिलाया था। लेकिन गले तो दोनों खुद ही मिले थे। वे जानते थे कि मैंने दोनों को बुलाया है।"
लगता हैं कि सलमान और शाहरुख की दुश्मनी का वक़्त अब ख़तम ही हो चुका हैं। या यूँ कहे कि रमज़ान का महीना दोनों के रिश्तों के लिए एक वरदान साबित हुआ हैं।
ऐसा ही कुछ शाहरुख से जुड़े सूत्रों का भी कहना है, "लगता हैं ये रमज़ान के महीने में होना ही था। क्योंकि ऐसा पहले भी कई बार हुआ है कि सलमान और शाहरुख दोनों को ही एक साथ आमंत्रित किया गया था। लेकिन ये दोनों अपनी टाइमिंग ऐसी रखते थे कि उन्हें एक-दूसरे का सामना ही नहीं करना पड़े। लेकिन इस पार्टी में दोनो एक ही टाइम पर आए, ये सोचने वाली बात है।"
शाहरुख ने भी इसके मीटिंग के बाद सोशल नेटवर्क पर लिखा हैं..."आखिरकार कभी न कभी आपको लगता ही है कि किसी पन्ने को पलटने से अच्छा एहसास होता है क्योंकि किताब में उस पन्ने से ज्यादा और भी बहुत कुछ है, जिस पर आप अटके हुए थे...।"
दोनों के मतभेदों पर एक सरसरी नज़र:
दिसंबर 2009: यह पहला मौका था जब दोनों एक साथ कैट के जन्मदिन की पार्टी में शामिल थे। उस वक़्त जब शाहरुख खान आमिर खान से बातें कर रहे थे सलमान को अपने विरोधी शाहरुख को घूरते हुए देखा गया था।
जनवरी 2011: जब सलमान ने 'दबंग' के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड लेना था सलमान ने स्टेज पर जाने से इसलिए मन कर दिया था क्योंकि इस शो को शाहरुख होस्ट कर रहे थे। सलमान के बजाय उनके भाई अरबाज़ इस अवार्ड को लेने गए थे।
सलमान और शाहरुख आमिर खान के भांजे इमरान खान की शादी में भी आमने सामने थे। उस वक़्त शाहरुख अपनी पत्नी गौरी के साथ आए थे। सलमान अकेले थे। दोनों अलग-अलग कोनों में खड़े थे। ऐसा ही कुछ अगस्त 2009 में रमेश तौरानी की शादी की रजत जयंती समारोह में भी हुआ था।
नवम्बर 2012: यश चोपड़ा के निधन के तुरंत बाद, जब शाहरुख खान ने 'जब तक हैं जान' के प्रीमियर को होस्ट किया था। तब भी सलमान वहीं मौजूद थे। लेकिन सलमान ने कैट के सह-अभिनय वाली ये फिल्म नहीं देखी थी। हालाँकि सलमान फिल्म की पार्टी में शामिल भी हुए थे।
2013: एक हालिया अवसर, जब शाहरुख ने अपनी फ्लाइट इसलिए छोड़ दी थी, क्योंकि उसी में सलमान खान भी सवारी कर रहे थे। एक बार जब दोनों एक साथ महबूब स्टूडियो में एक साथ शूटिंग कर रहे थे। दोनों ने अपने बीच बहुत दूरी बना रखी थी।