वयोवृद्ध अभिनेता मनोज कुमार के गाल ब्लैडर का बुधवार सुबह कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में सफल ऑपरेशन किया गया। बुधवार को ही मनोज कुमार का जन्मदिन भी है। अस्पताल के कार्यकारी निदेशक राम नारायण ने आईएएनएस को बताया कि ऑपरेशन एक घंटे तक चला और पूरी तरह सफल रहा। मनोज कुमार अपने कमरे में वापस आ गए हैं।
मनोज कुमार को दर्द की शिकायत के बाद 17 जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
'वो कौन थी', 'हरियाली और रास्ता', और 'दो बदन' जैसी सफल फिल्मों के अभिनेता मनोज कुमार बुधवार को 76 वर्ष के हो गए।
उन्होंने 30 वर्ष तक अभिनेता और फिल्मकार के तौर पर सक्रिय रूप से काम किया और 'पूरब और पश्चिम' तथा 'उपकार' जैसी फिल्मों के लिए 'भारत कुमार' का उपनाम हासिल किया। इन फिल्मों ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया।

Wednesday, July 24, 2013 18:17 IST