Bollywood News


राजकुमार संतोषी ने फिरोज नाडियाडवाला पर लगाया जान से मारने की धमकी का आरोप

राजकुमार संतोषी ने फिरोज नाडियाडवाला पर लगाया जान से मारने की धमकी का आरोप
बॉलीवुड के दो फिल्म निर्माताओ राजकुमार संतोषी और फिरोज नाडियाडवाला के बीच का झगड़ा इतना बढ़ गया हैं, कि बात पुलिस स्टेशन तक पहुँच गई हैं। राजकुमार संतोषी ने फिरोज नाडियाडवाला पर जान से मारने की धमकी का आरोप लगाते हुए जुहू पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है।

संतोषी का आरोप हैं कि फिरोज कुछ दिनों से उन्हें पैसों को लेकर धमकियां दे रहे थे। लेकिन गुरुवार को तो उन्हें जान से मारने की ही धमकी दे डाली। जिसके चलते संतोषी ने फ़िरोज़ के खिलाफ शुक्रवार को पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा दी। यह शिकायत आईपीसी के सेक्शन 452 और 506 के तहत दर्ज कर ली गई है।

संतोषी के अनुसार, "फिरोज पहले उनके घर उन्हें मार डालने की धमकी देने आए थे, लेकिन जब वह घर पर नहीं मिले, तो फिरोज ने उन्हें फोन कर धमकी दी। पुलिस मामले की छान-बीन कर रही हैं।

संतोषी और फ़िरोज़ पहले सह-निर्माता के तौर फिल्म 'वेलकम' और 'आरक्षण' में एक साथ काम कर चुके हैं।

End of content

No more pages to load