फिल्मकार अनिल शर्मा अपनी आने वाली फिल्म 'सिंह साहब द ग्रेट' को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि वह फिल्म की पहली झलक जारी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। शर्मा ने कहा, "मैं 'सिंह साहब द ग्रेट' को लेकर बेहद उत्साहित हूं। फिल्म प्रदर्शन के लिए पूरी तरह तैयार है। अगस्त महीने में फिल्म की पहली झलक जारी कर दी जाएगी।"
उन्होंने कहा, "मैं फिल्म पर दर्शकों की प्रतिक्रिया जानने के लिए बेताब हूं।"
शर्मा ने अभिनेता सन्नी देओल के साथ तीन सफलतम फिल्में 'अपने' 'द हीरो' और 'गदर : एक प्रेम कथा' दी हैं। उन्होंने कहा कि 'सिंह साहब द ग्रेट' से उन्हें काफी उम्मीदें हैं।
शर्मा ने आईएएनएस को बताया, "मैंने सन्नी के साथ तीन फिल्में की हैं और तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रही हैं। ऐसे में 'सिंह साहब..' से अपेक्षाएं होना लाजिमी है। मुझे उम्मीद है कि हमारी चौथी फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सफल रहेगी और दर्शकों द्वारा सराही जाएगी।"
Monday, July 29, 2013 17:13 IST