वैसे तो उनकी प्रतिभा का ज्ञान पहले से ही सभी को हैं। लेकिन उनकी हालिया रिलीज़ फिल्म 'डी-डे' में अर्जुन के अभिनय को बहुत प्रशंसा मिली हैं। वह समय के साथ-साथ अभिनय के मामले में और निखरते जा रहे हैं। 'डी-डे' में तो उनकी अदायगी ने उनके चाहने वालो के दिल में हमेशा के लिए उनकी जगह बना दी हैं।
इस साल की शुरुआत अर्जुन ने अपनी दो फिल्मों से की हैं, जिनमे से एक सुधीर मिश्रा की फिल्म 'इनकार' हैं, जिसमें उन्होंने राहुल वर्मा का किरदार निभाया था। और वह एक विज्ञापन कंपनी के 'सीईओ' थे। अर्जुन ने इस किरदार को बेहद आसानी से निभा लिया था। वहीं निखिल आडवाणी की फिल्म 'डी -डे' में उनका किरदार रुद्र प्रताप सिंह का हैं। जो एक रॉ एजेंट हैं
क्योंकि 'डी-डे' एक एक्शन फिल्म हैं। इसलिए अर्जुन को इस फिल्म के लिए बेहद कठिन परिश्रम से गुजरना पड़ा था। लेकिन अर्जुन की फिल्म के लिए की गई मेहनत रंग भी लाई उन्हें इस फिल्म के लिए जितनी प्रशंसा मिली हैं, शायद ही पहले किसी और फिल्म से लिए मिली हो।
'डी-डे' में अर्जुन के अभिनय की सोशल नेटवर्किंग के जरिये और भी कलाकारों ने सराहना की हैं।
ऋतिक रोशन, ट्विट करते हैं, "ये अर्जुन रामपाल की आज तक की तारीख की सबसे उम्दा अदायगी थी। आप इसके लिए मेरे शब्द रख सकते हैं।"
इनके बाद अर्जुन की एक और फिल्म 'सत्याग्रह' भी रिलीज़ के लिए तैयार हैं। प्रकाश झा की यह फिल्म 23 अगस्त को रिलीज़ होगी।