सलमान खान जिस भी काम में हाथ डालते हैं, वह प्रदर्शन से पहले ही हिट हो जाता हैं। ऐसे में अगर बात 'बिग बॉस' की हो तो भला यह रियलिटी शो इस मामले में पीछे कैसे रह सकता हैं। लेकिन जिस शो की लोकप्रियता जितनी ज्यादा होती हैं। उसके निर्माताओं को भुगतान भी उतना ही ज्यादा करना पड़ता हैं।
चर्चा हैं कि 'बिग बॉस' सीज़न 7 के प्रत्येक एपिसोड के लिए सलमान खान ने 7 करोड़ रूपये लिए हैं। जिसकी पूरी डील की कीमत 130 करोड़ हैं। इस शो का इतना ऊँचा भुगतान लेने के बाद वह टीवी के सबसे महंगे अभिनेता बन गये हैं।
इस साल कलर्स पर प्रस्तुत होने जा रहे 'बिग बॉस-7' में बिग बॉस के घर में, हम घर के सदस्यों को डबल रोल में देखेंगे। इस बार इस सीरियल का कांसेप्ट 'हैवन और हेल' पर आधारित होगा।
एक सूत्र के अनुसार, "इस साल सलमान खान ने डबल रोल के लिए ही इतनी भारी रकम तय की हैं। क्योंकि इसका कांसेप्ट अलग हैं और शूटिंग में वक़्त लगना हैं। वह हर हफ्ते एक दिन में दो एपिसोड की शूटिंग पूरी करेंगे। जब उनसे पूछा गया कि एक दिन में दो एपिसोड की शूटिंग क्यों? तो उनका कहना था कि वह इस शूटिंग को अपने 2002 के 'हिट एंड रन' के ट्रायल से पहले पूरा करना चाहते हैं। यह ट्रायल 19 अगस्त से शुरू होगा।"
इंडस्ट्री के सूत्रों का कहना हैं, "सलमान खान ने इस से पिछले सीज़न को यानी सीज़न-6 होस्ट करने के 2.5 करोड़ रूपये हर एपिसोड के लिए थे। जिसे इस बार 7 करोड़ कर दिया गया हैं।"
Wednesday, July 31, 2013 16:48 IST