बॉलीवुड के किंग खान जहाँ अपनी फिल्मों में उम्दा प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं, साथ ही वह मार्केटिंग स्किल्स और फिल्म के मामले में एक चतुर व्यापारी भी हैं। अगर हम उनके बिज़नेस स्किल की ही बात करे तो, आईपीएल टीम के मालिक, मनोरंजन पोर्टलों और फिल्म निर्माण के कारोबार के मामले में उन्होंने ये सारी गुणवताए साबित भी की हैं।
वैसे शाहरुख के लिए बिज़नेस का क्षेत्र कोई नया नहीं हैं। उन्हें यह गुण उनके पिताजी मीर ताज मोहम्मद से ही मिला हैं। वह भी एक बिज़नेस मैन ही थे। शाहरुख के पिताजी ने कई सारे बिज़नेस में अपना हाथ आज़माया था। हालांकि उन्हें सफलता नहीं मिल सकी थी। तभी से नन्हे से शाहरुख ने यह तय कर लिया था कि वह अपने जीवन में बिज़नेस की असफ़लता को जड़ से उखाड़ कर फेंक देंगे।
शाहरुख ने अपने बिज़नेस की शुरुआत, सबसे पहले निर्देशक अजीज़ मिर्जा और जूही चावला के साथ मिलकर प्रोडक्शन कंपनी 'ड्रीम्ज़ अनलिमिटेड' से की थी। जिसे बाद में 'मोशन पिक्चर' कर दिया गया। आज शाहरुख के होम-प्रोडक्शन 'रेड चिल्ली' एंटरटेनमेंट' ने भी कई सफल फिल्मों का सफल निर्माण और निर्देशन किया हैं। इसके अलावा शाहरुख खान की एक और फिल्म निर्माण कम्पनी 'आर्कलाइट' ने भी प्रोडक्शन और प्रोडक्शन के बाद के उपकरणों को शामिल किया हैं।
इसके अलावा शाहरुख एक पूर्ण मनोरंजन पोर्टल भी चलाते हैं। जो फिल्मों, संगीत, थिएटर, विज्ञापन और पर्यटन सभी को कवर करता हैं। इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के सह-मालिक शाहरुख ने पेप्सी, हुंडई, सैंट्रो, मयूर शूटिंग्स, सिंथोल, बैगपाइपर, क्लीनिक ऑल क्लीयर, ओमेगा, सनफीस्ट और टीवी डिश जैसे विज्ञापनों में भी काम किया हैं।
यानी हम कह सकते हैं कि शाहरुख केवल एक कलाकार ही नहीं बल्कि एक समझदार बिज़नेस मैन भी हैं।