मॉडल से अभिनेत्री बनीं राशि खन्ना स्वयं को अव्यवस्थित बतलाती हैं। यह खूबसूरत बाला जल्द ही निर्देशक सुजीत सरकार की आगामी फिल्म 'मद्रास कैफे' में दिखेंगी। राशि ने आईएएनएस से कहा, "मैं अव्यवस्थित हूं। हमेशा किताबों में डूबी रहती हूं।"
राशि दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से अंग्रेजी में स्नातक हैं और फिलहाल मनोविज्ञान में एम.ए. की पढ़ाई कर रही हैं।
फिल्म में अधिकारी (जॉन एब्राहम) की पत्नी बनीं 22 वर्षीया राशि ने बताया, "मैं ज्यादा दावत नहीं करती लेकिन पार्टियों को लेकर बिल्कुल खुली हुई हूं। मैं सिर्फ अपनी ही इंडस्ट्री से जुड़े लोगों से मिलना पसंद करूंगी।"
'मद्रास कैफे' 23 अगस्त को रिलीज होगी। इसमें अभिनेत्री नरगिस फाकरी भी हैं।
मैं अव्यवस्थित हूं : राशि खन्ना
Sunday, August 04, 2013 17:47 IST


