अब तक कि अपनी फिल्मों में कामुक किरदार निभाने के बाद अब सनी लियोन अपनी छवि के बिलकुल उलट रूप में नजर आने जा रही हैं। सुनने में आया हैं कि सनी देवांग ढोलकिया की अगली फिल्म 'टीना एंड लोलो' में ज़बरदस्त एक्शन सीन करने जा रही हैं।
कहा जा रहा हैं कि सनी अपनी इस एक्शन फ़िल्म एक्शन फिल्म के लिए, और स्वाभाविक दिखने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही हैं। साथ ही वह इस फिल्म के लिए बेहद उत्सुक भी हैं।
सनी के एक क़रीबी का कहना हैं, " सनी वास्तव में ही अपनी इस एक्शन फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं और वह इसे वास्तविक बनाने के लिए बहुत मेहनत कर रही हैं।"
ज्ञात हो तो सनी ने अपने हिंदी फिल्मों में करियर की शुरुआत पूजा भट्ट की फिल्म जिस्म 2 से की थी। इसके बाद वह 'शूट आउट अत वडाला' में नज़र आई अब इसके बाद वह एकता कपूर की 'रागिनी एमएमएस-2' और कैजाद गुस्ताद की 'जैकपाट' और टीना एंड लोलो' में नज़र आएगी।
सनी लियोन का एक्शन क्वीन के रूप में नया अवतार
Monday, August 05, 2013 17:17 IST


