Bollywood News


'दिल हैं कि मानता नहीं-2' की हीरोइन, आलिया या श्रद्धा?

'दिल हैं कि मानता नहीं-2' की हीरोइन, आलिया या श्रद्धा?
निर्माता निर्देशकों ने फिल्म 'दिल हैं कि मानता नहीं' का रीमेक बनाने का फैसला तो कर लिया हैं। लेकिन फिल्म की नायिका को लेकर आपसी मतभेदों के चलते फिल्म का विचार आगे नहीं बढ़ पा रहा हैं। कहा जा रहा हैं कि अब फिल्म की शुरुआत करने के लिए भूषण कुमार भट्ट का भाइयों का इंतजार नहीं करना चाहते।

अभी हाल ही में फिल्म 'दिल हैं कि मानता नहीं-2' बहुत चर्चा में थी। जिसमें अभिनेता के किरदार में इमरान हाशमी को कास्ट कर लिए गया था। लेकिन अब कहा जा रहा हैं। कि फिल्म के निर्माताओं के बीच फिल्म की नायिका को लेकर हुए मतभेद के चलते आपस में खाई पट गई हैं। अब भूषण कुमार दोनों भट्ट भाइयों का फिल्म शुरू करने के लिए तैयार नहीं हैं।

आंतरिक सूत्रों का कहना हैं कि, "इस फिल्म की नायिका के किरदार के लिए दो नामों की जद्दोजहद चल रही हैं। जहाँ भट्ट इस फिल्म में अपनी लाडली आलिया को लेना चाहते हैं। वहीं भूषण इसके लिए श्रद्धा कपूर का नाम आगे रख रहे हैं। दोनों के इसी मतभेद के कारण फिल्म अधर में लटकी हुई हैं।"

मजेदार बात यह हैं, जहां भूषण ने बताया कि फिल्म की शूटिंग चालू हैं, वहीं मुकेश भट्ट का कहना हैं कि हम सोच रहे हैं कि फिल्म की शूटिंग अभी शुरू करें या बाद में। हमने 'आशिकी-2' का इतिहास 23 साल के बाद दोहराया हैं। लेकिन सूत्रों का कहना हैं कि गुलशन कुमार के पुत्र भूषण मुकेश भट्ट का इस फिल्म के लिए इंतजार नहीं करना चाहते।

कथित तौर पर, फिल्म के इर्द-गिर्द बहुत सी अटकलें हैं। लेकिन फिर भी भूषण कुमार बहुत उत्साहित हैं। उन पर इन सब बातों का कोई असर नहीं पड़ रहा हैं और वह लगातार आगे बढ़ रहे हैं। इस फिल्म के लिए बहुत से निर्देशक हैं जो काम करना चाहते हैं। भूषण भट्ट परिवार का इंतजार किये बिना निर्देशक का चुनाव करने जा रहे हैं। फिल्म के आस पास जो हलचल हैं उसमें फिल्म की नायिका को लेकर मतभेद हैं। इस बारे में मुकेश का कहना हैं कि हम अपने विकल्पों को परख रहे हैं।"

End of content

No more pages to load