एक साक्षात्कार के दौरान यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें लगता है कि यह उनका समय है, दीपिका ने आईएएनएस से कहा, "यदि लोगों को लगता है कि यह मेरा समय है, तो यह मेरी फिल्मों पर निर्भर करता है।"
उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि ये बातें सापेक्षिक होती हैं। यह सब सुनकर और पढ़कर काफी अच्छा लगता है, लेकिन इससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण बात यह है कि मैं अपने काम के लिए कड़ी मेहनत करती हूं। मैं जानती हूं कि मैंने अपने निजी और पारिवारिक मुद्दों का बलिदान किया है। लेकिन यदि अंत में अच्छे परिणाम मिलते हैं तो अफसोस नहीं होता। मेरा मानना है कि सफलता सापेक्षिक होती है।"
दीपिका ने अपनी हालिया प्रदर्शित फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' में अभिनेता शाहरुख खान के साथ काम किया है, जिनके साथ उन्होंने अपनी पहली फिल्म 'ओम शांति ओम' में काम किया था। फिल्म पर दर्शकों की प्रतिक्रिया को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि शुक्रवार को प्रदर्शित हुई फिल्म बॉक्स ऑफिस के सारे रिकार्ड तोड़ देगी।
दीपिका कहती हैं कि आप जितने अधिक सफल होते हैं, सफलता को कायम रखना उतना ही मुश्किल होता जाता है। दीपिका उन चुनिंदा सफलतम अभिनेत्रियों में से हैं, जो मॉडलिंग के क्षेत्र से अभिनय के क्षेत्र में आईं और जिनकी सफलता फिल्मों में भी बदस्तूर कायम है।
'चेन्नई एक्स्प्रेस' में दूसरी बार अभिनेता शाहरुख खान के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में दीपिका ने बताया, "वह अब भी वैसे ही ख्याल रखने वाले, प्यारे, आकर्षक, सहयोगी स्वभाव के हैं, जैसे पहले थे। मेरे लिए तो 'ओम शांति ओम' के शाहरुख और 'चेन्नई एक्सप्रेस' के शाहरुख में जरा भी फर्क नहीं है।"