Bollywood News


दर्शकों की ख़ुशी मायने रखती है शाहरुख़ के लिए

दर्शकों की ख़ुशी मायने रखती है शाहरुख़ के लिए
नौ अगस्त को रिलीज़ हुई शाहरुख की 'चेन्नई एक्सप्रेस' ने सिर्फ तीन दिनों में 100 करोड़ का स्कोर कर अब तक के सारे रिकॉर्ड को तोड़कर एक नया रिकॉर्ड खड़ा कर दिया हैं।लेकिन बॉलीवुड के किंग खान को फिल्म के 100 करोड़ के बिज़नेस से ज्यादा ख़ुशी इस बात की हैं कि दर्शक उनकी फिल्म का आनंद उठा रहे हैं।

इस वक़्त शाहरुख के सितारे सातवें आसमान पर हैं, हो भी क्यों नहीं क्योंकि एक लम्बे अंतराल के बाद शाहरुख़ ने फ़िल्मी पर्दे पर एक नया इतिहास जो रचा हैं।

शाहरुख ने गुरूवार को एक थियेटर में दर्शकों की भीड़ को प्रत्यक्ष देखते हुए कहा, "अगर हम सिर्फ रिकॉर्ड के बारे में सोचेंगे तो हम घर पर नहीं बैठ सकते। ऐसा बहुत ही कम होता हैं कि फिल्म को दर्शकों का इस तरह से प्यार मिले और ये ही बात हैं जो मुझे सब से ज्यादा पसंद हैं।"

वह कहते हैं कि वह थियेटर में अंतिम बार अपनी फिल्म देखने के लिए फिल्म 'चक दे इंडिया' के दौरान गये थे। यह फिल्म उन्होंने लंदन के थियेटर में देखी थी। अगर इस से पहले की बात करूँ तो वह थी मेरी फिल्म दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे। जिसे मैंने राजस्थान में देखा था।

शाहरुख़ आगे कहते हैं, "कुछ फ़िल्में ऐसी होती हैं, जिनके बारे में आपको लोगों से सुनना अच्छा लगता हैं, और ये आपको सुनना अच्छा इसलिए लगता हैं क्योंकि लोगों ने इस फिल्म को एन्जॉय किया हैं।

End of content

No more pages to load