शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण अभिनीत 'चैन्नई एक्सप्रेस' ने कराची में धूम मचा दी। फिल्म ने यहां बड़े पैमाने पर सफलता हासिल की है। 'डॉन' समाचार पत्र के मुताबिक, ईद के दिन प्रदर्शित हुई रोहित शेट्टी निर्देशित 'चेन्नई एक्सप्रेस' ने इस दिन प्रदर्शित हुई सभी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।
कापड़ी सिनेमा के महाप्रबंधक अजीज खान ने कहा, "पाकिस्तानी होने के नाते हम अपनी फिल्मों को बढ़ावा देना पसंद करते हैं, हमने दो दिनों के लिए 'इश्क खुदा' चलाई लेकिन यह दर्शकों को आकर्षित नहीं कर पाई। दूसरी ओर 'चेन्नई एक्सप्रेस' ने पहले दिन से ही अच्छा व्यवसाय किया।"
अतरियम सिनेमा की विपणन प्रमुख अनीता केनेथ ने कहा, "'चेन्नई एक्सप्रेस' ने पहले दिन से ही अच्छा व्यवसाय किया।"
"यह खूबसूरत दीपिका पादुकोण के साथ रोहिट शेट्टी की हास्य से भरपूर और मसालेदर फिल्म है।"
कराची में 'चेन्नई एक्सप्रेस' को मिली बड़ी सफलता
Friday, August 16, 2013 17:13 IST


