'द वर्डिक्ट' से थियेटर में अपना आगाज करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री तनिशा मुखर्जी का कहना है कि उन्हें दर्शकों के सामने मंच लाइव प्रस्तुति देने से हमेशा डर लगता था और अपने इस डर को खत्म करने के लिए ही उन्होंने थियेटर का सहारा लिया है। तनिशा ने कहा, "सच कहूं तो मुझे दर्शकों के सामने लाइव प्रस्तुति देने में डर लगता था। मैंने हमेशा डर का सामाना करने में विश्वास किया है। यह ऐसा डर था जिसे मैं दूर करना चाहती थी। मैं ऐसा सोचना पसंद नहीं करती कि मैं कोई चीज नहीं कर सकती।"
दिव्या पलट का नाटक 'द वर्डिक्ट' यहां स्वतंत्रता दिवस पर प्रदर्शित हुआ।
तनिशा ने कहा, "मैंने ऐसी महिला का किरदार निभाया जो प्यार के लिए कुछ भी करेगी। मैं हताश भी थी और खुश भी। एक मंच पर होना एक कलाकार के लिए बड़ी बात है।"
डरावनी फिल्म 'श्श्श्श्श्श्..' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली तनिशा ने 'टैंगो चार्ली', 'सरकार' और 'नील एन निक्की' जैसी फिल्मों में भूमिका निभाई। लेकिन फिर भी वह अपने करियर की ऊंचाइयों तक नहीं पहुंच सकीं।
तनिशा को लगता है कि थियेटर का अनुभव उनके फिल्म के प्रयासों में मदद करेगा।
35 वर्षीया तनिशा ने कहा, "अभ्यास व्यक्ति को परिपक्व बनाता है। आप दर्शकों को बेवकूफ नहीं बना सकते। आपको मंच पर पूरी तरह ईमादारी से काम करना होता है।"
दर्शकों के सामने लाइव प्रस्तुति से डरती थी तनिशा
Friday, August 16, 2013 17:16 IST


