एक सूत्र के मुताबिक, संभावना है कि शाहरुख, वडाला के मैक्स में दोपहर तीन बजे और मराठ मंदिर में नौ बजे के 'चेन्नई एक्सप्रेस' का शो देखने जाएं। उनकी रात 10.30 बजे नरीमन प्वाइंट के आइनॉक्स जाने की भी योजना है।
इस गुरुवार को एकता कपूर की 'वंस अपॉन ए मुंबई दोबारा' भी सिनेमाघरों में उतरी है।
70 करोड़ रुपये के बजट से बनी 'चेन्नई एक्सप्रेस' ने पूरे भारत में बुधवार तक 137.10 करोड़ रुपये का व्यवसाय कर लिया था।
फिल्म में दीपिका पादुकोण ने भी अभिनय किया है। यह फिल्म शाहरुख के रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और यूटीवी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनी है।