Bollywood News


सिनेमाघरों में जा सकते हैं शाहरुख

सिनेमाघरों में जा सकते हैं शाहरुख
'चेन्नई एक्स्प्रेस ' की सफलता पर दर्शकों की प्रतिक्रिया देखने के लिए अभिनेता शाहरुख खान मुंबई के सिनेमाघरों में जा सकते हैं। शुक्रवार को प्रदर्शित 'चेन्नई एक्सप्रेस' के निर्देशक रोहिट शेट्टी हैं। फिल्म एक हफ्ते में ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई थी और अब भी यह बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है।

एक सूत्र के मुताबिक, संभावना है कि शाहरुख, वडाला के मैक्स में दोपहर तीन बजे और मराठ मंदिर में नौ बजे के 'चेन्नई एक्सप्रेस' का शो देखने जाएं। उनकी रात 10.30 बजे नरीमन प्वाइंट के आइनॉक्स जाने की भी योजना है।

इस गुरुवार को एकता कपूर की 'वंस अपॉन ए मुंबई दोबारा' भी सिनेमाघरों में उतरी है।

70 करोड़ रुपये के बजट से बनी 'चेन्नई एक्सप्रेस' ने पूरे भारत में बुधवार तक 137.10 करोड़ रुपये का व्यवसाय कर लिया था।

फिल्म में दीपिका पादुकोण ने भी अभिनय किया है। यह फिल्म शाहरुख के रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और यूटीवी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनी है।

End of content

No more pages to load