सनी लियोन के सितारों में दिन पर दिन चमक आती जा रही हैं, एक के बाद एक कर बॉलीवुड में उनके लिए प्रस्तावों की झड़ी लगी हुई हैं। साथ ही सनी की इमेज में भी बदलाव आ रहा हैं। अब वह हॉलीवुड की पोर्न स्टार से बॉलीवुड की अभिनेत्री के रूप में अवतरित हो रही हैं। सनी का अगले पडावों में एक पड़ाव अक्षय कुमार की 'वेलकम' का रीमक भी हैं। जिसमें वह मल्लिका की जगह दिखेंगी।"
खबर हैं कि, अब सनी सुपरहिट फिल्म 'वेलकम' के सीक्वल में भी नज़र आएंगी। इस फिल्म में सनी का किरदार वह हैं जो पहली फिल्म में मल्लिका शहरावत का था। कहा जा रहा हैं कि इस फिल्म में सनी का आइटम सांग भी होगा।
वहीं कहा सनी ने एकता कपूर की 'रागिनी एमएमएस 2′ की भी शूटिंग पूरी कर ली है।
'वेलकाम-2' में होंगी सनी लियोन
Saturday, August 17, 2013 14:47 IST


