वर्ष 2006 में 'कभी अलविदा ना कहना' में शाहरुख संग काम करने वाले अभिषेक बच्चन को आखिरकार सात वर्षो बाद 'हैप्पी न्यू ईयर' में किंग खान संग दोबारा काम करने का मौका मिल ही गया। वे कहते हैं कि उनके साथ दोबारा काम करने में शाहरुख ने 'बहुत ज्यादा समय' ले लिया। 'हैप्पी न्यू ईयर' का निर्देशन कोरियोग्राफर-निर्देशक फराह खान कर रही हैं।
अभिनेता अभिषेक ने कहा, "मैं शाहरुख संग काम करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। फराह एक प्रिय मित्र हैं और मैं 'हैप्पी न्यू ईअर' का हिस्सा होने पर खूब उत्साहित हूं और मैं शाहरुख से प्यार करता हूं।"
आगे उन्होंने कहा, "मैंने उनके साथ 'कभी अलविदा ना कहना' में काम किया और मैं सोचता कि मेरे साथ दूसरी फिल्म करने में उन्होंने बहुत अधिक समय लगाया। इसमें बहुत मजा आने वाला है।"
फराह को फिल्म के लिए अभी नायिका की भूमिका को अंतिम रूप देना है।
दुबई में होने वाली इस फिल्म की शूटिंग के लिए अभिषेक सितंबर में जाएंगे।
शाहरुख-अभिषेक 7 वर्षो बाद साथ आए
Thursday, August 22, 2013 17:16 IST


