अब तक सलमान खान की आगामी फिल्म 'मेंटल' जो 2014 में 26 जनवरी को रिलीज़ होने जा रही हैं, की खूब चर्चा थी। लेकिन अब इस की चर्चा 'मेंटल' के नाम से नहीं बल्कि 'जय हो' के नाम से होगी। क्योंकि इसका नाम 'मेंटल' से बदल कर 'जय हो' कर दिया गया हैं। सलमान खान की इस फिल्म का निर्देशन और निर्माण दोनों उनके भाई सोहेल खान ने किया हैं। कहा जा रहा हैं कि फिल्म का नाम सलमान खान के कहने पर बदला गया हैं।
दरअसल, रमेश तौरानी, निखिल आडवाणी और मधुर भंडारकर ने सलमान को पत्र लिख कर बताया है कि उन्होंने यह टाइटल कुछ साल पहले रजिस्टर करा लिया था। हालांकि अभी सोहेल की इस टाइटल को लेकर तीनों से बातचीत चल रही है। जानकारों की अगर मानें, तो सोहेल 'आजाद' टाइटल पर भी विचार कर रहे हैं।
'मेंटल' अब बदल सकती हैं 'आजाद' या 'जय हो' में
Friday, August 23, 2013 17:42 IST


