Bollywood News


अब 'गब्बर' और 'सिंघम-2' भिड़ेंगे आपस में

अब 'गब्बर' और 'सिंघम-2' भिड़ेंगे आपस में
अरे नहीं, नहीं 'गब्बर' वो 'शोले' वाला गब्बर नहीं बल्कि ये तो अक्षय की आगामी फिल्म 'गब्बर' हैं, जो अगले साल 15 अगस्त को रिलीज़ होगी। लेकिन साथ ही रिलीज़ होगी अजय देवगन की 'सिंघम-2' यानी दो फ़िल्मी धुरंदरों के बीच 15 अगस्त को छिड़ेगा महायुद्ध। जहाँ फिल्म 'सिंघम-2' रोहित शेट्टी की फिल्म हैं, वहीं 'गब्बर' संजय लीला भंसाली का प्रोजेक्ट हैं।

मजेदार बात ये हैं कि दोनों ही फ़िल्में मसाला फ़िल्में हैं, जिसमें अक्षय भी अजय देवगन को उन्ही की तर्ज पर टक्कर देते दिखेंगे। 'गब्बर' फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में होंगे, जो 'गब्बर' का किरदार निभाएंगे। दरअसल, संजय लीला भंसाली ने अक्षय कुमार के साथ मिलकर तेलुगू फिल्म रमाना के राइट्स लिए हैं, जिसका हिंदी रीमेक का नाम 'गब्बर' रखा गया है।

सूत्रों के मुताबिक, दोनों फिल्मों की शूटिंग की तैयारियां तकरीबन पूरी हो चुकी हैं और जल्दी ही इनकी शूटिंग शुरू कर दी जाएगी।

End of content

No more pages to load