Monday, August 26, 2013 17:26 IST
By Santa Banta News Network
मुंबई में महिला फोटो पत्रकार से सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने कहा कि 'गहरा आघात लगा' और 'व्यथित' हूं। उन्होंने कहा कि गर्व से लिए जाने वाले मुंबई के नाम को मारा जा रहा है। इसमें जल्द सुधार की जरूरत है। 'कौन बनेगा करोड़पति' की वैन 'हॉट सीट आपके शहर' के लांच के मौके पर बिग बी ने कहा, "हम सभी बेहद व्यथित हैं और मुंबई में सामूहिक दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराध से बहुत आघात पहुंचा है। यह एक बड़ी दुखांत घटना है और मैं जरूर कहूंगा कि यह शहर(मुंबई) के नाम आघात लगा है और हमें इसमें सुधार की जरूरत है।"
70 वर्षीय बच्चन ने आगे कहा, "मैं उम्मीद करता हूं कि अधिकारियों द्वारा अपराधियों को पकड़ने के प्रभावी कदम उठाए जाएंगे और एक कठोर जांच के माध्यम से उन्हें जल्द पकड़ा जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि कानून जल्द से जल्द काम करे।"
महिलाओं के लिए सुरक्षित माने जाने वाले शहर में इस तरह के अपराध पर अमिताभ ने कहा, "हमें हमेशा इस शहर पर बड़ा गर्व था..शहर जो इस तरह की किसी भी घटनाओं से रहित था।"