Bollywood News


एलएफडब्ल्यू में रैंप पर उतरीं करिश्मा

एलएफडब्ल्यू में रैंप पर उतरीं करिश्मा
लक्मे फैशन सप्ताह (एलफडब्ल्यू) शीतकालीन महोत्सव 2013 में रविवार को बॉलीवुड अदाकारा करिश्मा कपूर, जाने माने डिजाइनर विक्रम फड़निस द्वारा डिजाइन की गई पोशाक में रैंप पर उतरीं। ऊपरी हिस्से में भारी कढ़ाई वाले सुनहरे रंग के गाउन में करिश्मा बेहद खूबसूरत लग रहीं थीं। विक्रम का संग्रह 'पॉन्ड्स गोल्ड रेडियंस' से प्रभावित था। आने वाले त्योहारों के मौसम के लिए बनी इस पोशक में असली सोने के सूक्ष्म कण थे।

विक्रम के संग्रह में लंबे गाउन, छोटी पोशाकें , चमकीली जैकेट और सुनहरी पतलूनें नजर आईं। अधिकतर पोशाकें सुनहरी, हाथी दांत, तांबे और मटमैले रंगों की थीं।

विक्रम के संग्रह में कमरबंद और हाथ के कड़ों जैसी साज-सज्जा की सहायक चीजें भी उपलब्ध थीं।

कार्यक्रम की शुरुआत विक्रम के ऑडियो-विजुअल से हुई। इसके बाद सुनहरी सुंदर पोशाक में करिश्मा रैंप पर उतरीं।

End of content

No more pages to load