फिल्म इंडस्ट्री में अपनी सुन्दरता और अभिनय से आयशा ने पहचान भी अच्छी बना ली, और जल्दी ही शादी के बंधन में बंध कर अपना घर भी बसा लिया।
लेकिन अब वह दोबारा से फिल्मों में वापसी के मूड में लग रही हैं। लेकिन वह चिंतित हैं अपने बढे हुए वजन से जो शादी के बाद उन्होंने बढ़ाया हैं। अब वह इसे घटाने में लगी हैं।
2004 से फिल्मों में, फिल्म 'टार्जन' से शुरुआत करने वाली आयशा टाकिया आज कल जिम में बहुत पसीना बहा रही हैं। अपनी अंतिम फिल्म में वह बॉलीवुड के दबंग खान की सुपरहिट फिल्म 'वांटेड' में नजर आई थीं। इसके बाद वह सिर्फ कलर्स के टीवी शो सुर-क्षेत्र में मेजबान के तौर पर दिखी और फिर गायब हो गई।
अपने वजन को लेकर परेशान हुई आयशा टाकिया
Tuesday, August 27, 2013 17:28 IST


