वर्सोवा पुलिस थाने के पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "हमने नंदिता पुरी को पुलिस थाने से कूपर हॉस्पिटल भेजा था। उन्होंने अपनी मेडिकल र्पिोट भी जमा कराई है।"
अधिकारी ने बताया, "नंदिता पुरी ने अपने बयान में कहा है कि उनके पति ने उन्हें छड़ी से पीटा। शिकायत दर्ज होने के बाद से ही हम ओम पुरी को तलाश कर रहे हैं, लेकिन अब तक उनसे संपर्क नहीं हो पाया है, न ही उनके बारे में कोई सुराग मिला है।"
पुरी दंपति के वैवाहिक रिश्ते में खटास तब आई जब 2009 में नंदिता द्वारा अपने पति के जीवन पर लिखी किताब 'अनलाइकली हीरो : द स्टोरी ऑफ ओम पुरी' जारी हुई। नंदिता ने किताब में अपने दाम्पत्य की बेहद निजी बातें भी साझा की हैं।
किताब द्वारा हुए निजी जीवन के खुलासे ने 62 वर्षीय ओम पुरी को चिंतित और परेशान कर दिया था।
ओम पुरी 'आक्रोश' और 'अर्धसत्य' जैसी उम्दा फिल्मों में अभिनय के लिए जाने जाते हैं।