Bollywood News


रणबीर कपूर पर पूरी नज़र रख रहे हैं ऋषि कपूर

रणबीर कपूर पर पूरी नज़र रख रहे हैं ऋषि कपूर
रणबीर कपूर अपनी किसी न किसी हरकत के लिए आये दिन ख़बरों में रहते हैं, और पापा ऋषि अपने बेटे की तरफ से सफाई देते-देते परेशान आ गये हैं। इसलिए अब ऐसी नौबत ना आये इसके लिए ऋषि कपूर ने अपने बेटे रणबीर पर नज़र रखनी शुरू कर दी हैं। अब रणबीर कब घर आते हैं, कब घर से जाते हैं, कहाँ जाते हैं और किससे मिलते हैं वह सब खबर रखते हैं।

एक सूत्र के अनुसार, "आज कल ऋषि कपूर, रणबीर कपूर की हरकतों से तंग आकर ही ऐसा करने के लिए मजबूर हुए हैं। हालाँकि ऋषि रणबीर के साथ बेहद शांति से पेश आ रहे हैं। कपूर खानदान के करीबी का कहना हैं कि ऋषि कपूर अपने बेटे के रोमांस की ख़बरों से थक चुके हैं।

वहीं आंतरिक सूत्रों का कहना हैं, "जब रणबीर शहर में होते हैं, तो पापा ऋषि इस बात का पूरा-पूरा ध्यान रखते हैं कि बेटे के आस-पास के माहौल के बारे में सारी जानकारी उन्हें रहे। इतना ही नहीं उन्होंने 'कृष्णा राज' के भरोसेमंद चौकीदार को रणबीर पर नज़र के पीछे छोड़ा हुआ हैं जो उनकी आज्ञा का पूरे ध्यान से पालन कर रहा हैं।

एक और सूत्र का कहना हैं, "जब ऋषि कपूर शहर में होते हैं तो, ऋषि कपूर अपने चौकीदार को कॉल कर-कर के रणबीर के बारे में जानकारी लेते रहते हैं। इसके अलावा वह इस बात का भी ध्यान रखते हैं कि रणबीर किस वक़्त घर आ रहे हैं और किस वक़्त घर से जा रहे हैं। साथ ही उन्हें कम्पनी कौन दे रहा हैं।

चर्चा यह भी हैं कि ऋषि कपूर के बांद्रा स्थित घर पर पुन्ह:निर्माण का काम चल रहा हैं। जिसमें रणबीर के लिए अलग से एक नया दरवाजा बनाया जा रहा हैं। यह दरवाजा रणबीर के कमरे में अलग से प्रवेश के लिए बनाया जा रहा हैं। यानी अब रणबीर इसी दरवाजे से निकला करेंगे और इसी से आया करेंगे। कहा जा रहा हैं कि इसका निर्माण रणबीर कपूर की पराईवेसी के लिए किया जा रहा हैं।

End of content

No more pages to load