Bollywood News


मामा आमिर बनाएँगे भांजे इमरान को बॉडी बिल्डर

मामा आमिर बनाएँगे भांजे इमरान को बॉडी बिल्डर
फिल्मों में अपने किरदार के अनुसार अपने आप को ढालना फिल्म की सफलता की कसौटी होती हैं। एक फिल्म और उसका किरदार एक बार प्रदर्शन के बाद दर्शकों के मन में सदा के लिए अंकित हो जाता हैं। और ये बात आमिर खान बड़े ही अच्छे से जानते हैं इसलिए वह अपने किसी भी किरदार के लिए कोई कोर कसर छोड़ते ही नहीं हैं। साथ ही अपनी फिल्मों के अनुसार ढालते ढालते वह इस विद्या में माहिर हो चुके हैं। लेकिन अब मामा की इस खासियत का फायदा मिलने वाला हैं भांजे इमरान खान को।

सुनने में आया हैं कि इमरान खान विक्रामादित्य मोटवानी की फिल्म 'भावेश पटेल' में काम करने जा रहे हैं। लेकिन इस फिल्म के लिए उन्हें अपने शारीरिक बनावट में बदलाव लाने होंगे। फिल्म में पहले वह बेहद दुबले पतले आदमी के चरित्र में दिखेंगे जो बाद में एक एथलिट बॉडी बनाएंगे।

ऐसे में, इमरान चाहते हैं कि उनकी फिजिक को बॉडी बिल्डर जैसा बनाने के लिए उनके मामा उनकी सहायता करे। ज्ञात हो तो आमिर पहले 'गजनी' और अब 'धूम 3' के लिए अपनी टफ बॉडी बनाने की ट्रेनिंग ले चुके हैं।

सूत्रों के अनुसार, "मोटवानी इमरान का पूरा लुक पेपर पर डिजाइन कर चुके हैं। उस लुक के मुताबिक, इमरान लीन तो हैं लेकिन उनका थोड़ा बल्की होना भी जरूरी है। यही वजह है कि जैसे ही इमरान ने अपना यह लुक पेपर पर देखा, तो उन्होंने तुरंत डिसाइड कर लिया कि वह अपने मामू की सहायता लेंगे।

वहीँ, "प्रॉडक्शन हाउस का कहना है, "भावेश पटेल' फिल्म में इमरान का फर्स्ट लुक अभी दोबारा रीडिजाइन किया जाना है। फिलहाल इमरान 'गोरी तेरे प्यार में' की शूटिंग में बिजी हैं। इसके बाद ही वह इस साल के आखिर में इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। हालांकि जिम में पसीना बहाने के बाद इमरान को फिर मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग भी लेनी है, ताकि वह कैरक्टर के मुताबिक फिट दिख सकें।"

End of content

No more pages to load