2000 में आई अपनी पहली फिल्म से लेकर अब तक बॉलीवुड पर राज करने वाली बेताज महारानियों में से एक करीना कपूर को फिल्म इंडस्ट्री में 13 साल बीत चुके हैं। और आज वह एक ऐसा सितारा हैं जिसके निकलते ही दूसरे सितारे फीके लगने लगते हैं। लेकिन करीना की ये मेहनत इन 13 सालो की नहीं बल्कि स्कूल टाइम की हैं।
करीना को फिल्मों का चस्का स्कूल टाइम में ही लग गया था। स्कूल में बेबो का मन कम और अपनी बहन के शूटिंग सेट पर ज्यादा रहता था, और इसके लिए उन्होंने स्कूल से बंक भी खूब मारे। करीना शुरुआत से ही आर्क-लाइट, फिल्म के सेट और कैमरा देख कर बहुत खुश हुआ करती थी। जिसके लिए वह स्कूल से बंक मार कर रोज़ अपनी बहन के फिल्म के सेट पर फिल्म की सूटिंग देखने जाया करती थी।
जब करीना से उनके किसी ऐसे लेसन के बारे में पूछा गया जो उन्होंने स्कूल में सिखा था तो करीना हँसते हुए कहती हैं कि मुझे कोई लेसन याद नहीं हैं। मैं स्कूल से बंक बहुत मार कराती थी।
और जब प्रकाश झा ने उनसे पूछा कि आप स्कूल बंक कर के कहाँ जाया करती थी, तो 32 वर्षीय अभिनेत्री कहती हैं कि मैं अपनी बहन के पास उनकी फिल्म शूट पर जाया करती थी।
देहरादून के वेल्हम गर्ल्स स्कूल, उत्तराखंड और मुंबई के जमना बाई नरसी स्कूल से पढ़ाई करने वाली करीना का स्कूल से बंक मारना भले ही उस वक़्त उनके लिए नुक्सान दायक रहा हो लेकिन आज वह इस बात को लेकर हंसती हैं।
करीना ने 2000 में 'रिफ्यूजी' से अपनी फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी, जिसमें वह अभिषेक बच्चन के साथ नज़र आई थी। इन 13 सालों में वह 40 की संख्या में फ़िल्में कर चुकी हैं। जिनमें से 'जब वी मैट' जैसी सुपरहिट फिल्मे भी हैं।
हाल ही में करीना की फिल्म 'सत्याग्रह' रिलीज हुई हैं जिसमें अर्जुन रामपाल मनोज बाजपेयी और अमृता राव ने भी अभिनय किया हैं।
मैं स्कूल से बंक किया करती थी: करीना कपूर
Friday, August 30, 2013 17:45 IST


