Bollywood News


ऋतू कुमार के लिए रैम्प पर उतरी नर्गिस फाकरी

ऋतू कुमार के लिए रैम्प पर उतरी नर्गिस फाकरी
यहाँ यह बताने की जरुरत नहीं हैं कि फिल्म 'रॉकस्टार' की चुलबुली और 'मद्रास कैफे' की पत्रकार सुन्दरी कौन हैं। जाहिर सी बात हैं नर्गिस फाकरी और उनकी सुन्दरता पर भी किसी को शक नहीं हैं। लेकिन जब ये सुंदरी ऋतू कुमार की डिजाइन की हुई सफ़ेद ड्रेस पहने 'लैक्मे फैशन वीक-2013' के रैम्प पर उतरी तो देखने वाले देखते ही रह गये।

नर्गिस ने मुंबई में चल रहे 'लैक्मे फैशन वीक' में ऋतू कुमार के डिजाइन किये सफ़ेद गाउन का प्रदर्शन किया। सफ़ेद रंग के इस पूरी लम्बाई वाले गाउन पर सुनहरी रंग का बोर्डर था और इसके गले और बाजू पर सुनहरे और हरे रंग की कढाई की गई थी। वैसे तो इस गाउन की सुन्दरता देखते ही बनती थी लेकिन इसे नर्गिस ने पहन कर और भी खूबसूरत बना दिया। दर्शक सोच रहे थे कि गाउन से नर्गिस सुन्दर लग रही हैं या नर्गिस से ये गाउन सुन्दर दिख रहा हैं।

फिल्म 'मद्रास कैफे' में नर्गिस ने एक गंभीर और दमदार अदाकारी का परिचय दिया हैं। इस फिल्म के बाद उनकी तीन और फ़िल्में हैं जो आने वाली हैं जिनमे 'फटा पोस्टर निकला हीरो', 'मैं तेरा हीरो' और 'शौकीन-2' जैसी फ़िल्में हैं।

End of content

No more pages to load