फिल्म 'पा' में एक साथ माँ और बेटे के किरदार में आने के बाद विद्या बालान और बिग बी एक बार फिर से सुजीत सरकार की फिल्म में काम करने जा रहे हैं।
इस फिल्म में दोनों के रिश्ते एक दम उलट जाएंगे यानी अब की बार विद्या अमिताभ बच्चन की बेटी का किरदार निभाएंगी।
आंतरिक सूत्रों के अनुसार, "फिल्म के लिए दोनों ने अपनी-अपनी सहमती दे दी हैं। साथ ही फिल्म की शुरुआत इसी साल शुरू हो जाएगी।"
एक सूत्र का कहना हैं, "यह एक पिता और उसकी बेटी की कहानी हैं, जिसमें बच्चन का चरित्र को एक ऐसी दुविधा से गुजरना पडता हैं, जिसमें उनकी बेटी को अपने लिए सही दूल्हा नहीं मिलता।"
सरकार और बच्चन इस से पहले फिल्म 'शू बाईट' में काम कर चुके हैं। लेकिन यह फिल्म अभी तक रिलीज़ नहीं हो सकी हैं। तभी से ये दोनों एक दूसरे के साथ काम करना चाहते थे। इस बारे में सरकार कहते हैं कि जब भी कभी मैंने कोई कहानी लिखी, मैंने इसे मिस्टर बच्चन से दूर उछाल दिया। मैं उनके लिए एक फिल्म का कर्जदार हूँ। मैं एक कहानी लिख रहा हूँ और जैसे ही यह पूरी हो जाएगी, मैं उन्हें इसे दिखा दूंगा।
अब विद्या बालान के पिता बनेंगे बिग बी
Monday, September 02, 2013 17:34 IST


