प्रकाश झा की भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे को फिल्म 'सत्याग्रह' ने रिलीज़ के साथ थोड़ी सी धीमी चाल चली, लेकिन धीरे-धीरे फिल्म स्पीड पकडती इस फिल्म ने 3 दिनों में 40 करोड़ की कमाई कर लिए हैं। अगर शुरुआत के हिसाब से फिल्म का ग्राफ देखा जाए तो पहले दिन 11 करोड़, दुसरे दिन 13 करोड़ और तीसरे दिन यानी रविवार को 14 करोड़ पर थी। जिसके बाद से अब तक फिल्म 40 करोड़ पर आ गई हैं।
अगर फिल्म के प्रॉफिट की बात की जाए तो यह 50 करोड़ की लागत से बनी हैं, यानी अभी 20 करोड़ इसकी लागत हांसिल करने में लग जाएँगे। लेकिन इस शुकरवार को यश राज फिल्म की 'शुद्ध देसी रोमांस' और अपूर्वा लखिया की फिल्म 'जंजीर' भी हैं, जो रिलीज हो रहीं हैं। अब इसके बाद 'सत्याग्रह' की स्पीड में, स्पीड ब्रेकर का काम करने वाली हैं।
यानी इन दोनों के रिलीज़ होने से पहले 'सत्यग्रह' को अपनी लागत पूरी कर मुनाफे की तरफ तेजी से बढ़ना पड़ेगा।
'सत्याग्रह' की बढती स्पीड में, 'शुद्ध देसी रोमांस' और 'जंजीर' जैसे ब्रेकर
Tuesday, September 03, 2013 17:39 IST


