Bollywood News


रोचक है 'वाल्मीकि की बंदूक' : श्रिया

रोचक है 'वाल्मीकि की बंदूक' : श्रिया
दक्षिण भारतीय फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री श्रिया सरन जल्द ही हिंदी फिल्म 'वाल्मीकि की बंदूक' में नजर आएंगी। श्रिया ने कहा कि यह एक मजेदार फिल्म है। इससे पहले भी श्रिया 'आवारापन' और 'मिशन इस्तांबुल' जैसी फिल्मों से हिंदी सिनेमा जगत में उपस्थिति दर्ज करा चुकी हैं। श्रिया ने रविवार को संवाददाताओं को बताया, "फिल्म का नाम 'वाल्मीकि की बंदूक' है। यह बहुत रोचक है। फिल्म की शूटिंग राजस्थान के धौलपुर में की जा रही है, तो फिल्म की भाषाशैली, परिधान सब कुछ पर राजस्थानी शैली का प्रभाव है।"

श्रिया पिछले दिनों आई फिल्म 'जिला गाजियाबाद' में विशेष भूमिका में दिखाई दी थीं। दूसरी फिल्म 'गली गली में चोर है' में उनकी लंबी भूमिका थी।

फिल्मकार तिग्मांशु धूलिया के सहयोगी करण भूटानी के निर्देशन में बन रही 'वाल्मीकि की बंदूक' में अभिनेता जिम्मी शेरगिल, जैकी श्रॉफ और के.के. मेनन भी हैं।

End of content

No more pages to load