'बिग बॉस-5' की प्रतिभागी श्रद्धा शर्मा तो आपको याद ही होगी? नहीं हैं, तो हम याद दिल देते हैं। ये वही मोहतरमा हैं, जो रियल लाइफ़ में श्वेत तिवारी के पति राजा चौधरी की गर्लफ्रेंड के तौर पर उसके साथ लिव-इन-रिलेशन में रह रही थी, और 'बिग बॉस' में शक्ति कपूर के ऊपर डोरे डालने और अपने ड्रामों के कारण किसी न किसी चर्चा में थी। साथ ही शो से नोवें नंबर पर इन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।
एक आंतरिक सूत्र का दावा हैं, "शो इस बार कुछ अलग करने की चाहत में हैं, इसीलिए उन्होंने सोचा हैं कि इस बार सभी पूर्व-विवादित प्रतिभागियों को भी इसमें शामिल किया जाएगा। यह नया नुसख़ा कितना कामयाब होता हैं और वे 'बिग बॉस' के घर में कितनी बड़ी पारी खेलेंगे, यह तो शो के शुरू होने के बाद ही पता चल सकेगा। फिलहाल तो यह विचार बहुत अच्छा हैं।
जब श्रद्धा शर्मा से इस बारे में संपर्क किया गया तो श्रद्धा ने इस बारे में चुप्पी साध ली थी। लेकिन सूत्रों को इस बात का पूरा भरोसा हैं कि श्रद्धा इस बार फिर से 'बिग बॉस-7' में शामिल होने जा रही हैं।
पूर्व प्रतिभागी श्रद्धा शर्मा की 'बिग बॉस-7' में वापसी
Wednesday, September 04, 2013 17:57 IST


