"बंदे हैं हम उसके, हम पे किसका जोर उम्मीदों के सूरज निकले चारों और। इरादे हैं फौलादी, हिम्मती हर कदम, अपने हाथों किस्मत लिखने आज चले हैं हम।" आत्मविश्वास और जोश से भरा ये अंदाज हैं आमिर खान का, उनकी आगामी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'धूम-3' का, जिसे आमिर ने अपने अंदाज में कहा हैं। अब तक दर्शकों के इंतजार के बाद 'धूम-3' का ये ट्रेलर लांच कर दिया गया हैं।
टीजर में न सिर्फ आमिर, अभिषेक और उदय के बेखोफ़ स्टंट हैं बल्कि बार्बी डॉल कैटरीना का ये नया अंदाज देख कर तो आप दंग ही रह जांएगे आप। 25 दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही इस फिल्म का इंतजार ना सिर्फ दर्शकों को हैं बल्कि आमिर खान भी अपनी इस फिल्म के लिय बहुत बेचैन हैं।
'धूम 3' का टीजर हुआ जारी
Thursday, September 05, 2013 18:23 IST


