Bollywood News


आखिर क्यों किया जा रहा हैं पल्लवी शारदा को नज़रअंदाज

आखिर क्यों किया जा रहा हैं पल्लवी शारदा को नज़रअंदाज
फिल्म 'बेशरम' की हीरोइन पल्लवी शारदा को फिल्म 'बेशरम' में ले तो लिया गया हैं, लेकिन आए दिन उन्हें लेकर कोई न कोई बात सामने आती ही रहती हैं। कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि रणबीर कपूर पल्लवी शारदा से सेट पर दूरी बना कर रखते हैं। उनसे कोई बातचीत नहीं करते। लेकिन अब खबर यह आई हैं कि इस फिल्म के मीडिया लांच के वक़्त शारदा वहां उपस्थित नहीं थी।

हालाँकि इस बारे में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं, सूत्रों का तो यह भी कहना हैं कि पल्लवी इस मौके पर रणबीर की उपस्थिति के कारण ही नदारद थी।

ये वाकया हैं, गुरुवार रात का, जब पहली बार फिल्म के मीडिया लांच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर रणबीर कपूर और फिल्म निर्देशक अभिनव कश्यप तो मौजूद थे। लेकिन फिल्म की हीरोइन पल्लवी मौजूद नहीं थी, और सभी को उनकी गैरमौजूदगी खटक रही थी। हालाँकि इस बारे में कार्यक्रम के आयोजकों का कहना हैं कि पल्लवी अपने व्यस्त शूटिंग कार्यक्रम के चलते यहाँ उपस्थित नहीं हो सकी।

इस बारे में फिल्म के, क्रू के एक सदस्य का कहना है, "फिल्म सिटी में पूरे दिन रणबीर कपूर और पल्लवी दोनों एक गाने की शूटिंग कर रहे थे। देर तक चली इस शूटिंग के करण पल्लवी इतनी थक गयी थी, कि वो इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकी।

जबकि पल्लवी की एक मित्र ने इस बारे में कुछ और ही तस्वीर प्रस्तुत की हैं, वह कहती हैं, "यह सच नहीं है, बल्कि पल्लवी और क्रू के दूसरे सदस्य को इस कार्यक्रम का हिस्सा बनाया ही नहीं गया था। यह मार्केटिंग टीम की, संपर्क के मामले में की गई गड़बड़ी थी। पल्लवी अभी इंडस्ट्री में नई हैं और वह अभी इस तरह के अजीब बहाने नहीं बना सकती।"

वहीं फिल्म के निर्माता हिमांशु मेहरा ने इस बारे में कोई भी टिपण्णी करने से इंकार कर दिया।

End of content

No more pages to load