आज कल रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा अपनी आगामी फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। कहा जा रहा हैं, कि इस फिल्म में अनुष्का डबल रोल में नज़र आने जा रही हैं।
इस फिल्म में वह एक किरदार में एक जैज सिंगर हैं और दूसरे किरदार के बारे में अभी पता नहीं चला पाया हैं, वहीं रणबीर कपूर इसमें एक स्ट्रीट फाइटर का किरदार निभा रहे हैं। वैसे अनुष्का शर्मा के किरदार के बारे में चर्चा हैं कि वह कुछ-कुछ सीता और गीता के जैसा हो सकता हैं।
अनुराग कश्यप की इस फिल्म की शूटिंग जुलाई में श्रीलंका में शुरू हुई थी। लेकिन अब इसका अगला भाग कोलकाता में शूट किया जाना हैं। जिसे नवंबर में शुरू किया जाएगा। 50 और 70 के दशक पर आधारित इस फिल्म को अगले साल दिसंबर में रिलीज़ किया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक, अनुष्का डबल रोल में किस तरह नजर आने वाली हैं, अभी तक डायरेक्टर ने इसका खुलासा नहीं किया है। लेकिन अनुमान तो यह ही लगाया जा रहा है कि वह -सीता गीता' जैसे अवतार में नजर आ सकती हैं।
'बॉम्बे वेलवेट' में सीता और गीता जैसी दिख सकती हैं, अनुष्का शर्मा
Tuesday, September 10, 2013 10:18 IST


