मानना पड़ेगा कि आयुष्मान खुराना एक बहुमुखी प्रतिभा के धनी कलाकार हैं। वह जहाँ जाते हैं छा जाते हैं। एक आरजे और वीजे एंकर, फिर एक सिंगर, फिर एक अभिनेता और फिर एक सह-निर्देशक वह सभी में बेहद अच्छा काम कर रहे हैं। अब वह जहाँ जॉन की अगली फिल्म में दोबारा अभिनय करने जा रहे हैं, वहीं अपनी एक म्यूजिक एल्बम 'ओ हिरिये' भी रिलीज़ करने जा रहे हैं।
इस से पहले उन्होंने अपनी फिल्म 'विकी डोनर' में अभिनय के साथ-साथ 'पानी दा रंग' और 'नौटंकी साला' में 'साडी गली' खुद ही गाया था। वहीं जॉन अब्राहम की फिल्म 'विक्की डोनर' में बतौर अभिनेता शुरुआत करने के बाद उन्होंने जॉन की फिल्म 'मद्रास कैफे' में निर्देशक सुजीत सरकार के साथ एक सह-निर्देशक के तौर पर भी काम किया, और अब वह जॉन को अगली फिल्म में हीरो का किरदार करने जा रहे हैं।
आयुष्मान कहते हैं कि 'आजकल सिंगल गाने जारी करने का चलन है, और इसी को देखते हुए मैंने और रोचक ने यशराज बैनर तले 'ओ हीरिये' बनाया है। यह सॉफ्ट पंजाबी रॉक है। इसके साथ ही आयुष्मान ने कहा कि वीडियो में हम इसे कहानी के रूप में पेश करेंगे और यह सिलसिला चलता रहेगा। इस वीडियो को आशिमा छिब्बर ने निर्देशित किया है। इस बार मैंने कठिन पंजाबी शब्दों का उपयोग नहीं किया है और हिन्दी के शब्द भी सुनने को मिलेंगे। वेल, आयुष्मान होप की आपका ये गाना भी पहले जैसे गानों की तरह सुपर डुपर हिट साबित हो।
जहाँ जाते हैं, छा जाते हैं आयुष्मान खुराना
Wednesday, September 11, 2013 18:00 IST


