प्रीती जिंटा की सनी देओल के साथ पर्दे पर वापसी

Wednesday, September 11, 2013 18:08 IST
By Santa Banta News Network
प्रीती जिंटा और सनी देओल की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री बेहद लोकप्रिय हैं। अब तक दोनों साथ में 'द हीरो' और 'फ़र्ज़' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। लेकिन एक बार फ़िर से 10 साल के बाद ये जोड़ी पर्दे पर 'भैया जी सुपर हिट' में एक साथ दिखने जा रही हैं। नीरज पाठक की इस फिल्म में प्रीती सनी देओल की पत्नी का किरदार निभाएंगी।

हाल ही में प्रीती सैफ अली खान की फिल्म 'हैप्पी एंडिंग' में एक कैमियों रोल कर, विदेश से फिल्म 'भैया जी सुपर हिट' की शूटिंग के लिए लौटी हैं। इस फिल्म में प्रीती ने उत्तरप्रदेश की एक देहाती लड़की का किरदार निभाया हैं। इस फिल्म के बारे में प्रीती कहती हैं कि मैं सनी के साथ इस किरदार को लेकर बेहद उत्साहित हूँ। पहली बार मुझे एक ऐसा देहाती वास्तविक चरित्र निभाने के लिए मिल रहा हैं।

साथ ही इस किरदार को स्वाभाविक तौर पर निभाने के लिए वह देहाती भाषा बोलने के लिए बेहद मेहनत भी कर रही हैं। दरअसल काफी वक़्त से प्रीती अपने भाई के पास यूएस रह रही थी, जिस से उनकी भाषा में अमेरिकन टच आ गया हैं और अब उन्हें इसे सुधारना हैं।

सैफ अली खान की फिल्म 'हैप्पी एंडिंग' और 'भैया जी सुपरहिट' से पहले प्रीती ने अपने गृह-निर्देशन में बनी फिल्म 'इश्क इन पेरिस' में काम किया था। लेकिन यह फिल्म पर्दे पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई। लेकिन इसके बाद एक बार फिर से प्रीती सिल्वर स्क्रीन पर लिए तैयार हैं।

वह कहती हैं, "मैंने अपना अब तक का समय अपनी क्षमता को अलग-अलग दिशा में लगाया हैं। जो मेरे बॉलीवुड के दूसरे साथियों के लिए समझना बहुत मुश्किल था। उनके लिए सिर्फ बॉलीवुड ही उनकी सक्रियता का निचोड़ हैं। जबकि मैं अपनी जिंदगी को एक पेशे में बांधना नहीं चाहती। मैंने दूसरे काम भी किये हैं। अब एक बार फिर से मैं उस काम के साथ वापिस लौटी हूँ, जिसे मैं सब से ज्यादा आराम से कर सकती हूँ।

सैफ की फिल्म में कैमियों करने के बाद वह कहती हैं, "इस फिल्म में कैमियों करने का सबसे बड़ा कारण यह था, कि मुझे यह किरदार बहुत पसंद आया। यह किसी ऐसी महिला का किरदार हैं जिसे मैंने आज तक नही निभाया। मेरे करियर के एक ऐसे मोड़ पर जहाँ फ़िल्में मेरे लिए जीविका का विकल्प नहीं हैं, ऐसे में इस तरह के किरदार में सिर्फ अपने उत्साह के लिए निभाती हूँ।
जाह्नवी कपूर स्टारर 'गुड लक जैरी' का मजेदार फर्स्ट लुक रिलीज़, फैन्स में दिखी उत्सुकता!

हिंदी सिनेमा में 'धड़क' से अपने फ़िल्मी सफर की शुरुवात करने वाली युवा खूबसूरत अभिनेत्री जान्हवी कपूर ने अपने अगले प्रोजेक्ट...

Monday, January 11, 2021
सुशांत की फिल्म 'सोनचिड़िया' सिनेमाघर खुलने के बाद फिर होगी रिलीज़!

सुशांत सिंह राजपूत ने इस साल 14 जून को अपने मुंबई स्थित घर में फंदा लगाकर जान दे डी थी जिसके बाद से ही उनकी मौत को लेकर दिन प्रतिदिन...

Tuesday, August 04, 2020
सोनी म्यूजिक इंडिया ने रफ़्तार के साथ साइन किया एक्सक्लूसिव एग्रीमेंट

सोनी म्यूजिक इंडिया (एसएमआई) ने आज लोकप्रिय रैपर रफ़्तार और इंडिपेंडेंट लेबल कलमकार के साथ एक्सक्लूसिव रिकॉर्डिंग एग्रीमेंट्स की घोषणा की...

Friday, July 24, 2020
शाहरुख़ ने कोरोना वारियर्स की मदद करने के लिए की अपील, फैन्स ने जमकर की तारीफ!

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान जितने बड़े स्टार हैं उतना ही बड़ा उनका दिल भी है. कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए कई बॉलीवुड सितारे मदद...

Friday, May 15, 2020
मनीष पॉल की शार्ट फ़िल्म 'व्हाट इफ' गहराते बड़े संकट के बारे में करेंगी जागरूक।

अभिनेता मनीष पॉल अपनी अदाकारी और बढ़िया सेंस ऑफ ह्यूमर से हर बार हमारा दिल जीतते हैं। वैसे हम सभी जानते हैं की मनीष एक अपने मजाकिया...

Wednesday, May 13, 2020