टीवी सीरियल की दुनिया में श्रुति सेठ एक जाना पहचाना चेहरा है। उन्होंने "शरारत", 'देस में निकला होगा चाँद' और 'क्यों होता है प्यार' आदि सीरियलों में अपनी अभिनय क्षमता की बदौलत लोगो के बीच अपनी पहचान बनाने में सफल हुई हैं। इसके अलावा उन्होंने कुछ फिल्मो जैसे कि 'राजनीति','फना', 'ता रा रम पम' और 'माय फ्रेंड पिंटो' में भी अपने अभिनय से लोगों का दिल जीता है।
वर्तमान समय में वह सोनी चैनल पर प्रसारित हो रहे लोकप्रिय धारावाहिक कॉमेडी सर्कस की मेजवानी कर रही है, जिसमें उनका काफी मजाक भी उड़ाया जाता है। इस बात पर श्रुति कहती है कि यह शो का एक हिस्सा है, जिन्हें वह गंभीरता से नहीं लेती। उनके अनुसार वह लोगो की कही हुई बातों पर ध्यान नहीं देती, क्योकि उन्हें पता है कि वह क्या हैं। उनके अनुसार ये बातें सिर्फ उन पर ही नहीं बल्कि सभी कलाकारों पर लागू होती हैं।
श्रुति ने अपने दिए गए एक साक्षात्कार में बताया "उनके लिए साथ काम करने वाले लोग ज्यादा महत्वपूर्ण है। अगर मुझे काम अच्छा मिले लेकिन वहां मेरे साथ काम करने वाले लोग अच्छे न हो तो मैं वहां काम नहीं कर सकती।
वह आगे बताती है " मैं जहाँ काम करूँ वहां का माहौल अच्छा होना चाहिए। मुझे ये नहीं लगाना चाहिए कि मैंने ये काम स्वीकार कर कोई गलती की है। हम लोग शूटिंग के दौरान 12 -16 घंटे सेट पर बिताते है। मैं चाहती हूँ कि इतनी मेहनत करने के बाद जब मै घर जाऊं तो मुझे ऐसा लगना चाहिये कि आज मैंने कुछ अच्छा किया।
हाल ही में श्रुति को बच्चों के लिए प्रसारित होने वाले टीवी धारावाहिक" बालवीर" में रानी परी का किरदार निभाने के लिए चुना गया है। इसमे उन्होंने अभिनेत्री करिश्मा तना की जगह लिया हैं। साथ ही वह एक अमेरिकन शो "द स्वीट लाइफ ऑफ़ जैक एंड कोडी जो कि भारत में "द स्वीट लाइफ ऑफ़ करन एंड कबीर" के नाम से बन रहा है, उसमे भी वह अभिनय करती दिखेंगी।
लोगों को अपने काम से संतुष्ट करना ही मेरी प्राथमिकता: श्रुति सेठ
Friday, September 13, 2013 19:10 IST


