Bollywood News


मैं एक आलसी अभिनेत्री हूँ: काजोल

मैं एक आलसी अभिनेत्री हूँ: काजोल
सावली सलोनी संजीदा अभिनेत्री काजोल ने अपने करियर में बेहद सफल मुकाम हांसिल किया हैं। फ़िल्मीस्तान की परम्परा के अनुसार काजोल ने भी अजय देवगन से शादी के बाद फ़िल्में छोड़कर घर-गृहस्ती संभाल ली थी। उसके बाद वह एक्का-दुक्का फिल्म में ही नज़र आई हैं। लेकिन काजोल का कहना हैं कि मुझे इस बात का कोई मलाल नहीं हैं। मैं एक आलसी अभिनेत्री हूँ।

वह कहती हैं, "मैं अधिक फिल्मों में काम नहीं कर सकती हूं। मेरे लिये साल में एक या दो फिल्मे हीं अधिक है। मैं एक आलसी अभिनेत्री हूं। मैं तब तक किसी फिल्म को अपना नहीं मानती जबतक उस फिल्म की शूटिंग शुरू न कर दूं।"

वह आगे कहती हैं, "मैं 20 वर्षो से फिल्मों में काम कर रही हूं, लेकिन इस दौरान कम ही फिल्मों मे काम किया है। इस दौरान कई लोग ऐसे भी है जिन्होंने मुझ से तीन या चार गुणा फिल्मों में काम किया है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा मैंने एक फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ी है और मुझे बेहद पसंद आई है। मैं निश्चित हीं आगे भी फिल्मों में काम करती रहूंगी।

काजोल को अंतिम बार करण जौहर की फिल्म "'वी आर फैमिली' में देखा गया था। लेकिन इन दिनों वह अपने पति की होम प्रोडक्शन कंपनी के कामकाज में व्यस्त रहती है। कहा जा रहा हैं कि वह अपने पति के गृह-निर्देशन में फिल्म में भी काम करने जा रही हैं।

End of content

No more pages to load