सलमान खान इन दिनों अपने भाई सोहेल खान के गृह-निर्देशन में बन रही फिल्म 'मेंटल' में व्यस्त हैं। कहा जा रहा हैं कि यह एक देशभक्ति पर आधारित फिल्म हैं, जिसमें सलमान को फिट एंड फाइन दिखना हैं और जिसके लिए वह अपना वजन घटाने में लगे हैं।
कहा जा रहा हैं कि फिल्म में अपने किरदार के अनुसार बेहद प्रभावशाली दिखने के लिए सलमान को अपने मूल वजन से कम करने की जरूरत है। इसीलिए सलमान इसमें अपना 100 प्रतिशत देने के लिए जी-जान से जुटे हैं। कहा जा रहा हैं कि उन्होंने 8 किलो तक वजन घटा भी लिया हैं।
सलमान की यह फिल्म अगले साल गणतंत्र दिवस के आस पास यानी 24 जनवरी को रिलीज़ होगी। इस फिल्म में सलमान के अलावा डैनी, अश्मित पटेल, यश टौंक मुकुल, देव डेजी शाह, सना खान और तब्बू, की भी मुख्य भूमिका है।
मेंटल के लिए वजन घटा रहे हैं सलमान
Monday, September 16, 2013 17:52 IST


