पहली ही फिल्म 'शुद्ध देसी रोमांस' से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वाली वाणी कपूर फिलहाल अपनी दूसरी फिल्मो की शूटिंग में व्यस्त हैं। अपनी 21 साल की उम्र में ही वह फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मचने को बेताब हैं।
कहा जा रहा हैं कि जब उनकी फिल्म रिलीज़ हो रही थी, तो वह मुंबई के बाहर अपनी दूसरी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थी।
वह कहती हैं, "मुझे जब यह पता चला की मेरी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही है, तो मुझे काफी अफ़सोस हुआ कि काश मैं भी मुंबई में होती, तो परिणीती और सुशांत के साथ मिलकर अपनी फिल्म की सफलता का लुफ्त उठाती।
फिल्म में आने से पहले वाणी मॉडलिंग की दुनिया की एक नामी-गिरामी शख्सियत रह चुकी हैं। वह बताती है कि मॉडलिंग की दुनिया में आने से पहले उनका वज़न 70 किलो था। उनके अनुसार उन्हें अपना वज़न कम करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। लेकिन बाद में लोगो से मिलने वाली प्रतिक्रिया से मैं काफी खुश थी।
वाणी आगे कहती हैं कि उनका परिवार उनके फिल्म में आने के खिलाफ था। लेकिन अच्छे फिल्म निर्माण कंपनी से अच्छा रोल ऑफर होने के चलते मेरे घरवाले ने मुझे फिल्म करने की इजाज़त दे दी और अब वह मेरी फिल्म की सफलता से काफी खुश हैं।
दिल्ली में जन्मी और दिल्ली में ही पली बढ़ी वाणी की इच्छा है कि वह रणवीर सिंह, रणबीर कपूर और ऋतिक रोशन के साथ फिल्मे करें।
फिल्म इंडस्ट्री में अपने पसंदीदा अभिनेता और अभिनेत्रियो के बारे में वह बताती हैं कि अमिताभ बच्चन जो कि एक बहुमुखी प्रतिभा वाले अभिनेता हैं, वह उनके अभिनय को काफी पसंद करती हैं। फिल्म अभिनेत्रियो में उन्हें रेखा, हेमा मालिनी और श्रीदेवी उन्हें काफी पसंद है।
फिल्मों में आने के लिए मेरा रास्ता आसान नहीं था : वाणी कपूर
Tuesday, September 17, 2013 15:17 IST


