फिल्म नायक का वह शिवराज राव तो याद होगा ही आपको जिस ने एक दिन का मुख्यमंत्री बनकर एक ही दिन में सारे भ्रष्ट नेताओं को छटी का दूध याद दिला दिया था। वही शिवाजी राव एक बार फिर से पर्दे पर वापसी करने जा रहा हैं फिल्म 'नायक' के सिक्वल से।
सुनने में आया हैं कि अनिल कपूर की फिल्म 'नायक' का सिक्वल बनने जा रहा हैं, जिसमें दोबारा से अनिल कपूर के ही शिवाजी राव की भूमिका निभाने की चर्चा हैं।
यह फिल्म पेन इंडिया प्रा.लिमिटेड के सीएमडी जयंतीलाल गाडा बनाने जा रहे हैं।
2011 में आई अनिल कपूर की फिल्म 'नायक' उनके करियर की सबसे बेहतरीन फिल्म मानी जाती हैं। फिल्म की लोकप्रियता और अनिल कपूर के दमदार अभिनय को देखते हुए ही गाड़ा ने इस फिल्म के सिक्वल को बनाने का फैसला किया हैं। हालाँकि यह फिल्म मूल फिल्म से बिलकुल अलग होगी।
'नायक' के शिवाजी राव की पर्दे पर वापसी
Tuesday, September 17, 2013 15:38 IST


