Bollywood News


'बॉस' में बहादुरी दिखाएंगे अक्षय

'बॉस' में बहादुरी दिखाएंगे अक्षय
बॉलीवुड के खिलाड़ी अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी आने वाली फिल्म 'बॉस' के लिए एक शानदार रोमांचक दृश्य फिल्माया है। फिल्म में अक्षय अपने पहले ही दृश्य में दो पहियों पर चलती हुई एक मर्सीडीज कार के ऊपर खड़े दिखाई देंगे। सुनहरे चमकीले रंग की इस खास मर्सीडीज कार को यूरोप से बैंकाक मंगाया गया और उसमें फिल्म से संबंधित जरूरी बदलाव किए गए। एक बयान के अनुसार दो पहियों पर चलती हुई कार के ऊपर खड़े होकर आने का विचार अक्षय का ही था।

फिल्म निर्माण दल के एक सूत्र ने बताया कि अक्षय कार को देखकर बेहद खुश हुए और उन्हें यह कार बेहद पसंद आई।

सूत्र ने कहा, "अक्सर फिल्मों में यह होता है कि ऐसे दृश्यों को फिल्माने के लिए दक्ष चालक कार का संतुलन बनाता है। लेकिन अक्षय इससे दो कदम आगे जाकर दो पहियों पर चल रही कार के ऊपरी हिस्से पर खड़े होकर दृश्य फिल्माना चाहते थे। यह काम सिर्फ वही व्यक्ति कर सकता था, जिसे मार-धाड़ और बहादुरी वाले कारनामों का अच्छा खासा अनुभव रहा हो।"

एंथनी डीसूजा निर्देशित 'बॉस' में अक्षय के अलावा अदिति राव हैदरी, शिव पंडित और मिथुन चक्रवर्ती ने भी काम किया है।

End of content

No more pages to load