Bollywood News


क्या फिल्मों में कदम रखेंगी श्रीदेवी की बेटी?

क्या फिल्मों में कदम रखेंगी श्रीदेवी की बेटी?
श्रीदेवी की बेटी जान्हवी हालाँकि अभी सिर्फ 16 साल की ही हुई हैं। लेकिन प्रसिद्धि के मामले में वह काफी आगे बढती जा रही हैं। पिछले कुछ समय से वह अपनी माँ के साथ अक्सर ही रेड कार्पेट इवेंट्स में नजर आती रहती हैं। जिसमें जाहन्वी के स्टाइल की भी चर्चा होती रहती हैं। सुनने में आया हैं कि जहान्वी को दक्षिण की कुछ फिल्मों के ऑफर भी आए हैं।

जान्हवी के पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, "श्रीदेवी के साउथ में बहुत बड़ी संख्या में फैन्स हैं और उस इंडस्ट्री से उनका नाता भी काफी अच्छा है। यही वजह है कि उनकी बेटी को साउथ के वे फिल्म-निर्माता प्रस्ताव दे रहे हैं, जिन्हें हिंदी प्रॉजेक्ट्स पर काम करना है। ऐसे में वे जान्हवी को साउथ सुपरस्टार्स के स्टार किड्स के अपोजिट कास्ट करना चाह रहे हैं।

फिलहाल उन्हें चिरंजीवी के बेटे रामचरण के अपोजिट एक फिल्म ऑफर की गई है। इसके अलावा, उन्हें नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्या के अपोजिट भी फिल्म का ऑफर मिला है। यही नहीं, साउथ के फिल्ममेकर्स अल्लू अरविंद, अश्विनी दत्त और दिल राजू जैसे बड़े फिल्म-निर्मता ने भी जाह्न्वी के लिए उनके पिता बोनी कपूर के सामने प्रस्ताव रखा है।

हालाँकि जाहन्वी को ऑफर तो खूब मिल रहे हैं, लेकिन अभी उनके मम्मी-पापा नहीं चाहते कि जाहन्वी अभी फिल्मों में काम करे। क्योंकि अभी वह बहुत छोटी हैं। कहा जा रहा हैं कि उसे जितने भी प्रस्ताव फिल्मों को लेकर आए हैं बोनी ने उन सभी के लिए फोन से ही मना कर दिया। श्रीदेवी और बोनी चाहते हैं कि वह अभी अपनी पढ़ाई पर ध्यान लगाए।

End of content

No more pages to load