Bollywood News


लगभग टल गई थी 'क्रिश 3' : ऋतिक

लगभग  टल गई थी 'क्रिश 3' : ऋतिक
डबल स्लिप डिस्क की समस्या से जूझ रहे अभिनेता ऋतिक रोशन के लिए 'क्रिश 3' की शूटिंग की राह कतई आसान नहीं थी। फिल्म में एक्शन दृश्य होने के चलते डॉक्टर ने उन्हें यह फिल्म न करने की सलाह दी थी। बेटे ऋतिक की हालत को देखकर निर्देशक पिता, राकेश रोशन ने इस फिल्म को बनाने की योजना टाल दी थी।

मंगलवार को 'क्रिश' फ्रें चाइजी से प्रेरित एक एनीमेशन सीरिज 'किड क्रिश' की घोषणा के मौके पर ऋतिक ने कहा, "दरअसल, 'क्रिश' के लिए की कड़ी मेहनत ने मुझे पुन:जीवित कर दिया, चूंकि जिस समय 'क्रिश' का निर्माण शुरू होने वाला था, मुझे डबल स्लिप डिस्क की समस्या हुई थी। इसलिए फिल्म करने के लिए समर्थ होने के लिए दोबारा चंगा होना ही था।"

आगे उन्होंने कहा, "डॉक्टरों ने मुझे फिल्म न करने की सलाह दी थी और पापा ने भी कहा था कि फिल्म को करना उनके लिए बेहद घातक होगा। पापा फिल्म निर्माण को टालना चाहते थे।"

'क्रिश 3' चार नवंबर को प्रदर्शित होगी। फिल्म में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा मुख्य महिला भूमिका में हैं।

हाल ही में ऋतिक के मस्तिष्क की सर्जरी हुई है। वह फिल्म 'बैंग बैंग' के सेट पर चोटिल हो गए थे। जिसके बाद उनकी सर्जरी कराई गई थी।

End of content

No more pages to load