फिल्म में अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए मंजरी ने कहा, "मेरे किरदार का नाम सबीना सान्याल है, जो स्कूल के दिनों में बेहद उत्पाती स्वभाव की बच्ची होती है। लेकिन बड़ी होकर वह डॉक्टर बनती है और उसकी जिंदगी अपने काम और पेशे में सिमट जाती है। उसे पता होता है कि उसे जिंदगी से क्या चाहिए। लेकिन किरदार की सबसे खास बात है कि उसे पानी से डर लगता है।"
उन्होंने बताया, "बचपन में सबीना के सबसे अच्छे दोस्त की मौत पानी में डूब जाने से हो जाती है और इसी बात का गहरा प्रभाव सबीना की जिंदगी पर पड़ता है।"
'वार्निग' एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है। फिल्म की शूटिंग के समय फिल्म के सभी कलाकारों को ज्यादातर समय पानी में ही रहना पड़ता था।
उन्होंने कहा, "किसी भी कलाकार के लिए समुद्र में पूरी फिल्म की शूटिंग करना चुनौती वाला काम है।"
अनुभव सिन्हा के निर्माण में बनी फिल्म 'वार्निग' के अन्य कलाकारों में संतोष भरमोला, सुजाना रोडरिग्ज, वरुण शर्मा, जितिन गुलाटी, सुमित सूरी और मधुरिमा तुली शामिल हैं।
फिल्म 27 सितंबर को प्रदर्शित हो रही है।