टीवी कार्यक्रम 'सास बिना ससुराल' से छोटे पर्दे पर शुरुआत करने वाली अभिनेत्री ऐश्वर्या सखुजा कहती हैं वह यथार्थवादी किरदार निभाने के लिए तैयार हैं। ऐश्वर्या ने आईएएनएस को बताया, "मैं यथार्थवादी किरदार करने के लिए तैयार हूं। मैं ऐसे किरदार करना चाहती हूं जिनमें कुछ वास्तविकता हो। यहां तक कि जब मैंने 'सास बिना ससुराल' किया, तो मैंने कहा था कि मैं, कार्यक्रम में मेकअप करके सोने वाला किरदार नहीं करने वाली हूं। चरित्र यर्थाथवादी होना चाहिए और वह रात में सादे कपड़े पहनकर सोने वाला होना चाहिए।"
ऐश्वर्या 'ये है आशिकी' में भी दिखेंगी। इसमें वह कनाडा से भारत भ्रमण पर आई एक खुशमिजाज लड़की हरलीन का किरदार निभाएंगी।
ऐश्वर्या कहती हैं कि हरलीन बेहद वास्तविक किरदार है। एक आम लड़की की तरह ही उसे प्यार होता है और वह अपने प्यार के लिए लड़ती है।
'ये है आशिकी' में प्रेम कहानियां हैं और इसमें ऐसे रिश्तों को दिखाया जाएगा, जिन्हें समाज स्वीकार नहीं करता है।
कार्यक्रम के मेजबान विक्रांत मैसी हैं। ऐश्वर्या सखुजा वाला एपीसोड रविवार को बिंदास चैनल पर प्रसारित होगा।
यथार्थवादी किरदार करने के लिए तैयार हूं : ऐश्वर्या
Monday, September 23, 2013 15:45 IST


