देश की पहली युद्ध आधारित हास्य फिल्म बताई जा रही 'वार छोड़ ना यार' अब तक प्रदर्शित नहीं हुई है लेकिन इसके निर्माता इसके प्रोमो को मिल रही दर्शकों की प्रतिक्रिया देखते हुए फिल्म का दूसरा संस्करण बनाने की योजना बना रहे हैं। फराज हैदर के निर्देशन व एओपीएल एंटरटेनमेंट के निर्माण में बनी 'वार छोड़ ना यार' में शरमन जोशी व सोहा अली खान ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।
एओपीएल एंटरटेनमेंट के प्रबंध निदेशक प्रशांत नारायणन ने आईएएनएस को बताया, "हमें फिल्म पर भरोसा है और मुझे पूरा विश्वास है कि यह सफल होगी। फिल्म का विषय बहुत मजबूत है और हमें इसके लिए अब तक जो प्रतिक्रिया मिली है, वह सकारात्मक है।"
उन्होंने कहा, "हम सितंबर 2014 तक एक मलयालम फिल्म में व्यस्त हैं। हमें हिंदी में काफी पटकथाएं मिल रही हैं और हम सोच रहे हैं कि 'वार छोड़ ना यार 2' क्यों नहीं? यह ऐसी कहानी है, जिसमें फेर-बदल किया जा सकता है। इसका दूसरा भाग बन सकता है।"
आगामी 11 अक्टूबर को प्रदर्शित होने जा रही 'वार छोड़ ना यार' का निर्माण 12 से 13 करोड़ रुपये के बजट में हुआ है।
नारायणन ने कहा, "यह छोटे बजट की फिल्म नहीं है। यह औसत बजट की फिल्म है। औसत बजट इसलिए रहा कि हमारे पास अच्छे कलाकार थे और सेटअप अच्छा था। सभी तकनीशिन अनुभवी थे।"
'वार छोड़ ना यार' के दूसरे संस्करण की योजना
Tuesday, September 24, 2013 15:26 IST


