फिल्मकार राकेश ओमप्रकाश मेहरा कहते हैं कि उन्होंने अपनी फिल्म 'मिर्जा साहिब' में अभिनेता अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन को लेने का निश्चय किया क्योंकि वह फिल्म में गहराई से प्रेम करने वाले प्रेमी के चरित्र में बिल्कुल सही बैठ रहे थे। उन्होंने कहा कि फिलहाल हर्षवर्धन को फिल्म के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मेहरा ने आईएएनएस को बताया, "हर्षवर्धन फिल्म के लिए प्रशिक्षण ले रहे हैं। कैमरे के सामने आने से पहले एक साल तक हर्षवर्धन को तैयारी करनी पड़ेगी।"
लोकसंगीत पर आधारित इस फिल्म की कहानी गुलजार ने लिखी है। फिल्म की नायिका का नाम तय किया जाना अभी बाकी है।
मेहरा से यह पूछे जाने पर कि हर्षवर्धन ही क्यों उन्हें इस भूमिका के लिए सही लगे, उन्होंने कहा, "हर्षवर्धन में प्रेम की गहराई को समझने वाले प्रेमी की झलक है। इस भूमिका को निभाने के लिए उनके व्यक्तित्व में पर्याप्त गंभीरता है और वह एक बढ़िया कलाकार हैं।"
हर्षवर्धन में एक प्रेमी जैसी गहराई है : मेहरा
Wednesday, September 25, 2013 16:18 IST


