जहाँ पहले 'ग्रैंड मस्ती' के बारे में कहा जा रहा था कि शायद यह अपनी बोल्डनैस के कारण यह व्यापर की दौड़ में पीछे रह जाएंगी। लेकिन फिल्म के रिलीज़ होने के बाद जिस तरह से फिल्म ने बिजनेस किया हैं उसने उन सारी अटकलों को किनारे कर दिया है। वहीं फिल्म 'फटा पोस्टर निकला हीरो' के बारे में कहा जा रहा था कि यह 'लंच बॉक्स' से पीछे रह जाएगी।
सितंबर को रिलीज़ हुई 'ग्रैंड मस्ती' जिसे अब तक की सब से अडल्ट कॉमेडी कहा जा रहा था, इसने पहले दिन 3.40 करोड़, शनिवार को 4.15 करोड़, रविवार को 5.10 और सोमवार को 2 करोड़ का बिजनेस कर चार दिनों में कुल 15 करोड़ का बिजनेस किया। लेकिन इसके बाद फिल्म ने जो रफ़्तार पकड़ी उसके बाद यह 11वें दिन 82 करोड़ पर पहुंच गई है।
वहीं अगर फिल्म 'फटा पोस्टर निकला हीरो' और 'लंच बॉक्स' की बात की जाए तो 'फटा पोस्टर' की तुलना में 'लंच बॉक्स' को ज्यादा कमाई वाली फिल्म कहा जा रहा था। लेकिन अगर दोनों की कमाई के बारे में तुलना की जाए तो शाहिद कपूर और इलियाना डिक्रूज़ अपनी कॉमेडी से फिल्म को 'लंच बॉक्स' से आगे निकला गये है। ये दोनों ही फ़िल्में एक साथ बीते शुक्रवार को रिलीज़ हुई जिसके बाद 'फटा पोस्टर...' ने जहाँ पहले दिन शुक्रवार को 6 करोड़, शनिवार को 7, रविवार को 8.25 और सोमवार को 3.15 करोड़ की कमी कर अब तक कुल 24.40 का स्कोर बनाया है।
वहीं अगर फिल्म 'लंच बॉक्स' की बात की जाए तो इसने पहले दिन यानी शुक्रवार को 1.25 करोड़, शनिवार को 2.60, रविवार को 3.25 और सोमवार को 1.15 का स्कोर कर अभी तक सिर्फ 8.25 पर ही पहुंची है।
ट्रेड ऐनालिस्ट तरण आदर्श का फिल्म 'फटा पोस्टर' के बारे में कहना हैं, "शुक्रवार को करीब 6 करोड़ की कमाई कर पाने में कामयाब रही। वह आगे लिखते हैं कि 'फटा पोस्टर...' 'तेरी मेरी कहानी' और 'मौसम' की तुलना में यूएई में शाहिद की सबसे बड़ी स्टार्ट है।"